Life is a PROGRAM

 

जीवन क्या है ,एक Program,

Header file इसके भगवान,
Semicolon इसके प्राण ,
Main function है इसकी जान

ज्यों छूटे किसी के प्राण ,
त्यों हो उसका सर्वनाश,

जिसने इसपर फ़तह पाया
Python वह कहलाया,

जब कोई बात नहीं बने तो ,
if _else ही काम आया,
साथ अपने switch को भी लाया,

तभी इठलाती हुई array आयी ,
अपने साथ एक झुण्ड लायी,

जीवन क्या है …एक program …

तभी मस्ती में आया loop ,
सबके मन को भाया loop ,
इसने सबको खूब नचाया,
तब Break ने आकर निजात दिलाया,

Return ने असली औकात बतलाया ,
वापस फिर वही पहुँचाया |

काफी ठोकर के बाद ,अब अंतिम समय आया ,
बंद Bracket ने हस्ते -हस्ते जाना सिखलाया ,

अभी,खुश ही हुआ था मन,
तभी एक सवाल आया इसके अंदर!!

सफल नहीं हुआ तो किसके काम आया??
अन्तोगत्वा …debugging ने साथ निभाया,

अब समझ आया ,
“Program” क्या है एक “जीवन…”

#बोलते_Program

 

3 thoughts on “Life is a PROGRAM

Add yours

Leave a reply to Manish Kumar Cancel reply

Create a website or blog at WordPress.com

Up ↑